In today’s digital age, computer literacy has become a necessity...

Life Foundation
Life Foundation का मकसद समाज के दिव्यांग, पिछड़े, शोषित व् आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तिओं को शिक्षा देना है। Life Foundation की स्थापना 2012 में समाज कल्याण के मकसद से हुई व् इसे एक शिक्षा समिति का रूप दिया गया। बीते 7 वर्षों में Life Foundation ने बहुत से समाज कल्याण के काम किये जैसे जरूरतमंदों जैसे दिव्यांगजनों को Skill देना, उन्हें Certify करना और उन्हें रोजगार मुहैया करवाना, गरीब बच्चों के लिए मुफ्त पुस्तकालय खोलना, होनहार छात्रों को Scholarship देना, जरूरतमंदों के लिए भारतवर्ष में मुफ्त छोटी अवधि के कोर्स चलाना। भारतवर्ष से बहुत से सेण्टर संचालक इस मुहीम का हिस्सा बन चुके हैं। आप भी इस मुहीम से जुड़ें। आप भी अपने सेण्टर पर Life Foundation का मुफ्त पुस्तकालय खोल कर, व् जरूरतमंदों को Life Foundation की और से मुफ्त शिक्षा दे कर समाज कल्याण का कार्य करें। आपको बता दें के Life Foundation, Skill Council For Persons With Disability का भी सदस्य है व् Skill India Mission से भी जुड़ा हुआ है। संस्था का पंजीकरण दिल्ली में बतौर शिक्षा समिति राष्ट्रीय स्तर पर हुआ, व् इसे बाद में नीति आयोग में भी NGO दर्पण पर पंजीकृत करवाया गया। अपने इस कार्य को गति देने के लिए Life Foundation ने तकनीकी तौर पर Smarto Systems की सेवाओं का उपयोग किया है। Smarto Systems द्वारा निर्मित Video Content व् Digital Training व् Examination पद्यति का उपयोग करते हुए हजारों जरूरतमंद छात्रों को बहुत की काम खर्च में प्रशिक्षित किया है व् रोजगार के काबिल बनाया है।